वैसे तो ट्रेन का सफर अन्य माध्यमों की अपेक्षा सस्ता पड़ता है। मगर कुछ लोगों के लिए उतना किराया चुकाना भी मुश्किल हो जाता है। विशेषतौर पर जब व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो, तब इलाज में बहुत सारे पैसे खर्च होते हैं। ऐसे में जांच या इलाज के लिए बार-बार दूसरे शहर में जाना और सफर करना भारी लगता है। मगर क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेल में मरीजों के लिए विशेष छूट का प्रावधान भी है? जी हां, आमतौर पर लोगों को यही पता होता है कि ट्रेन टिकट में सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों या छात्रों को ही छूट मिलती है। मगर आज हम आपको बता रहे हैं भारतीय रेलवे का दिया हुआ विशेष तोहफा, जिसके तहत 11 रोगों के मरीजों को टिकट मूल्य पर 50% से लेकर 100% तक छूट मिल सकती है।
किन रोगों के रोगियों को कितनी छूट?
कैंसर
कैंसर के इलाज या पीरियॉडिक चेकअप के लिए जा रहे रोगी और उसके एक सहयोगी को AC चेयर कार, फर्स्ट क्लास, सेकंड क्लास के किराये में 75%, स्लीपर और 3AC में सफर करने पर 100%, 1AC और 2AC में सफर करने पर 50% की छूट मिल सकती है।
हार्ट रोगी
हार्ट की सर्जरी के लिए जा रहे मरीज और उसके एक सहयोगी को 2nd Class, 1st class, 3AC, AC chair car और स्लीपर कोच में बुकिंग के किराये पर 75%, 1AC और 2AC के किराये में 50% की छूट मिल सकती है।
टीबी, ल्यूपस और कुष्ठ रोग के मरीज
टीबी, ट्यूपस वलगारिस (Lupas Valgaris) और असंक्रामक कुष्ठ रोगों के मरीजों और उनके एक सहयोगी को इलाज या पीरियॉडिक चेकअप के लिए जाने पर 2nd class, 1st class और स्लीपर क्लास के किराये में 75% की छूट मिलती है।
एड्स और ऑस्टोमी के मरीज
एड्स के मरीजों को ट्रीटमेंट या चेकअप के लिए नॉमिनेटेड एआरटी (ART) सेंटर्स तक जाने पर 2nd class टिकट में 50% तक की छूट मिलती है। इसके अलावा ऐसे मरीजों को मंथली और क्वाटर्ली पास बनवाने पर भी 50% की छूट मिलती है। यही छूट ऑस्टोमी के मरीजों को मिलती है।
किडनी के रोगी
किडनी रोग के मरीज, जो किडनी ट्रांसप्लांट या डायलिसिस के लिए जा रहे हैं, उन्हें और उनके एक सहयोगी को 2nd Class, 1st class, 3AC, AC chair car और स्लीपर कोच में बुकिंग के किराये पर 75%, 1AC और 2AC के किराये में 50% की छूट मिल सकती है।
थैलेसीमिया
थैलेसीमिया के इलाज या पीरियॉडिक चेकअप के लिए जा रहे मरीज और उसके एक सहयोगी को 2nd Class, 1st class, 3AC, AC chair car और स्लीपर कोच में बुकिंग के किराये पर 75%, 1AC और 2AC के किराये में 50% की छूट मिल सकती है।
हीमोफीलिया
हीमोफीलिया के मरीज और उसके एक सहयोगी को इलाज या पीरियॉडिक चेकअप के लिए जाने पर 2nd class, 1st class, 3AC, AC chair car, और स्लीपर क्लास के किराये में 75% की छूट मिल सकती है।
एप्लास्टिक एनीमिया और सिकल सेल एनीमिया
जो मरीज एप्लास्टिक एनीमिया या सिकल सेल एनीमिया का शिकार हैं, वो अगर इलाज या पीरियॉडिक चेकअप के लिए किसी नामी अस्पताल में जाने के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करते हैं, तो उन्हें AC-2-tier, 3AC, AC chair car और स्लीपर कोच के बेसिक किराये में 50% की छूट मिलती है।